Friday, June 27, 2014

समस्यायें और सफलता


प्रिय मित्रों, हम सभी जीवन में कभी ना कभी किसी न किसी समस्या के कारण बहुत अधिक परेशान हो जाते हैं। कहा जाता है कि इस दुनिया का हर व्यक्ति या तो अभी अभी किसी समस्या से बाहर निकला है या फिर वो किसी समस्या में उलझने जा रहा है।



और यह भी सच है कि समस्यायें और संघर्ष ही एक व्यक्ति को सफल बनाते हैं। कहते हैं कि हर समस्या के पीछे सुख, समृद्धि और सफलता का अवसर छिपा होता है।

किन्तु समस्याओं के कारण होने वाली परेशानियां व्यक्ति को इतना अधिक व्यथित कर देती हैं कि वह व्यक्ति समस्याओं के पीछे छिपे अवसरों को देख ही नहीं पाता।

यदि आप इस समय किसी समस्या के कारण परेशान हैं और अपनी परेशानी का हल तलाश नहीं कर पा रहे तो अभी के. डी. परिवार से सम्पर्क करें।

के. डी. परिवार आपकी परेशानी को हल करने के व्यवहारिक सुझाव प्रदान करेगा, वह भी निःशुल्क। अगर के. डी. परिवार के सुझावों से आप अपनी समस्या का हल पा लेते हैं तो यही हमारे लिए सबसे बड़ा शुल्क होगा।

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतू अभी http://www.kdparivar.com/problem & solutions.html पर पधारें। अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए इस पेज से समस्या के अनुसार फॉर्म डाऊनलोड करें और फॉर्म भर कर kdparivar@gmail.com पर भेज दें।

निश्चिंत रहिये, आपकी समस्या को गुप्त ही रखा जायेगा। आपकी सहमति के बिना आपका नाम आदि किसी के सामने भी प्रगट नहीं किया जायेगा।

अगर आप इस समय किसी समस्या के कारण परेशान नहीं हैं और अगर यह लेख आपके काम का नहीं है, तो इस लेख के बारे में अपने किसी मित्र, सम्बन्धी या जानकार को बतायें, या इसे फेसबुक आदि सोशल नैटवर्क पर शेअर करें। शायद यह किसी और के काम आ जाये।

आशा है कि आप निश्चित ही के. डी. परिवार की सेवाओं से लाभ उठायेंगे।

लेखिका - के. डी.’स अनू शर्मा

दिनांक - 26 जून 2014

No comments:

Post a Comment