एक जवान लड़का अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था। इसके लिए वह प्रेमिका के पिता से इजाजत लेने गया।
प्रेमिका के पिता ने लड़के को बड़े ही गौर से देखा और कहा, “सुनो बेटा। अगर तुम मेरी लड़की से शादी करना चाहते हो तो तुम्हें एक परीक्षा देनी होगी।
तुम मैदान के बीच में खड़े हो जाओ। मैं तुम्हारे ऊपर एक-एक करके तीन बैल छोड़ूँगा। अगर तुमने किसी भी एक बैल की पूँछ पकड़ ली तो मैं अपनी बेटी की शादी तुम्हारे साथ कर दूँगा।”
लड़का इसके लिए तैयार हो गया।
वह मैदान में जाकर खड़ा हो गया और पहले बैल का इंतजार करने लगा।
बाड़े का दरवाजा खुला और एक बहुत बड़ा बैल उससे बाहर का निकला। लड़के ने कभी इतना बड़ा बैल नहीं देखा था। उसने सोचा कि इस बैल की पूँछ पकड़ने से अच्छा है कि दूसरे बैल का इंतजार किया जाये। इसलिए वह एक किनारे हो गया और बैल को दूसरे दरवाजे से बाड़े के अदंर जाने दिया।
फिर बाड़े का दरवाजा दोबारा खुला। इस बार पहले से भी अधिक बड़ा और खतरनाक बैल दिखाई दिया।
ये बैल जोर जोर से रम्भा रहा था। अपने सींगों और खुरों से जमीन को रौंद रहा था। लड़के ने सोचा कि इस बैल को पकड़ने का खतरा उठाने के बजाये क्यों ना तीसरे बैल का इंतजार किया जाये।
इसलिए वह फिर से एक किनारे हो गया और बैल का निकल जाने दिया।
तीसरी बार बाड़े का दरवाजा खुला। इस बार बैल को देखकर लड़का मुस्कुराया। इस बार वाला बैल कमजोर और छोटे कद का था। वह इस बैल की पूँछ को आसानी से पकड़ सकता था। जैसे ही बैल बाहर की ओर दौड़ा लड़का तैयार हो गया और मौका पाते ही बैल की पूँछ पकड़ने के लिए लड़के ने छलांग लगाई।
लेकिन ये क्या ?
इस बैल की तो पूँछ ही नहीं थी।
कहानी से मिलने वाला सबक
जीवन अवसरों से भरा हुआ है। कुछ लोग आसानी से अवसर का लाभ उठा लेते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह मुश्किल होता है। कुछ लोगों का हर अवसर आसान लगता है तो कुछ लोग हर अवसर में मुश्किल देख लेते हैं।
जिन्हें अवसर में मुश्किल नजर आती है वे अवसर का लाभ उठाने के बजाये मैदान छोड़ जाते हैं। लेकिन एक बार अगर अवसर चला जाये तो यह दोबारा नहीं मिलता।
इसलिए पहला अवसर सामने आते ही उसका लाभ उठा लेना चाहिये।
No comments:
Post a Comment