(To read Book Review in English
CLICK HERE)
सम्पादिका की टिप्पणी –
आखिर’ के आरम्भ से ही हर माह बुक ऑफ दि मंथ कॅालम के माध्यम से हम आपको एक महत्वपूर्ण किताब के बारे में जानकारी देते आ रहे हैं।
अब उसी कॅालम को हम यहां बुक रीव्यू के रूप में आरम्भ कर रहे हैं।
जैसा कि आप जानते ही हैं कि सफल होने के लिये सीखना बहुत अनिवार्य है। सीखने का यह आवश्यक कार्य पुस्तकों के माध्यम से बहुत आसानी से हो जाता है।
हमें पूरी उम्मीद है कि सफलता के सम्बन्ध में पुस्तकों के महत्व को आप अच्छी तरह समझते हैं।
इस कॅालम के माध्यम से हम आपको उन महत्वपूर्ण पुस्तकों की जानकारी देंगे जो सफलता की राह में आपका भरपूर मार्गदर्शन कर सकें, आपको सही राह दिखा सकें और सफलता पाने के लिये आपकी सहायक बन सकें।
इस कॅालम में आपको जिन पुस्तकों के बारे में जानकारी दी जायेगी, उन पुस्तकों को आपसे पहले बहुत से लोग पढ़ चुके हैं और इनका लाभ उठा चुके हैं।
यह भी हो सकता है कि आप भी इन पुस्तकों को पढ़ चुके हों या इन के बारे में जानते हों। जो भी हो यह कॅालम आपकी बहुत अधिक मदद करेगा। क्योंकि इस कॅालम के माध्यम से आप पुस्तकों को सफलता के संदर्भ में एक नये दृष्टिकोण से देखेंगे।
प्रत्येक पुस्तक के साथ उस पुस्तक के मिलने का विवरण दिया जायेगा, जहाँ से आप पुस्तक प्राप्त कर सकते हैं। न मिलने पर हमसे
kdparivar@gmail.com पर सम्पर्क करें।
वैसे तो इस बात को तय करना बहुत मुश्किल है कि कोइ व्यक्ति सफलता के लिये सबसे पहले कौन सी किताब पढ़े। क्योंकि हर व्यक्ति की रूचि, आदतें, स्थिति, परिस्थिति, पृष्ठभूमि, उसका ज्ञान स्तर सब कुछ अलग-२ होता है। इसलिये बिना किसी व्यक्ति से मिले अथवा बिना किसी व्यक्ति को जाने उसके बारे में पुस्तक का निणर्य करना कठिन है।
लेकिन फिर भी यदि बात मानवीय सफलता की हो तो सफलता पाने के लिये सबसे पहले मानसिक स्तर को सुधारना अत्यन्त आवश्यक एवम् अनिवार्य है।
इसलिये सफलता के लिये यदि कोई कोर्स बनाया जाये तो उसकी सबसे पहली पुस्तक यानि सफलता की प्राथमिक पढ़ाई होगी - नेपोलियन हिल की लिखी पुस्तक -
सोचिये और अमीर बनिये (Think and Grow Rich)।
इस पुस्तक में लेखक ने सोचने की शक्ति से सफल हाने की व्यवहारिक विधियों का वर्णन किया है।
सोचने की यह शक्ति बहुत शक्तिशाली है। इसके सामने दुनिया की सारी ताकतें कमजोर हैं।
मानवीय दिमाग सृष्टि में उपलब्ध प्रत्येक वस्तु को अपने हित के लिये उपयोग करने की क्षमता रखता है।
सफलता पाने के लिये कोई भी अन्य चीज इतनी सहायक नहीं हो सकती जितना कि आपका दिमाग तथा आपकी सोचने की शक्ति।
सोचने की शक्ति एक ऐसी शक्ति है जो प्रत्येक व्यक्ति के पास उपलब्ध है। एक साधारण से व्यक्ति से लेकर असाधारण क्षमता वाले व्यक्ति तक, सभी के पास यह शक्ति मौजूद है। यह शक्ति प्रत्येक मानव को परमात्मा का दिया हुआ एक अद्भुत उपहार है जो सब के पास बराबर मात्रा में उपलब्ध है। यह न तो किसी के पास अधिक है और न ही किसी के पास कम।
लेकिन अधिकतर लोग इस शक्ति का सदुपयोग करने के बजाये इसका दुरूपयोग ही करते हैं।
अधिकतर लोग अपनी सोचने की विलक्षण क्षमता का सही उपयोग कर सफल होने के बजाये असफल रह जाते हैं।
वे इसलिये असफल हो जाते हैं क्योंकि वे अपनी सोचने की क्षमता को सकारात्मक दिशा में रखने के बजाये नकारात्मक दिशा में रखते हैं।
यह बात सभी जानते हैं (निश्चित ही आप भी यह जानते होंगे) कि शरीर के गर्दन से निचले हिस्से से काम करने वाल लोगों के मुकाबले गर्दन के ऊपरी हिस्से से काम करने वाले लोग अधिक सफल होते हैं।
इसका मतलब यह है कि कोई भी व्यक्ति शारीरिक मेहनत से नहीं बल्कि दिमागी मेहनत से सफल हो सकता है।
लेकिन ऐसा कैसे होता है? क्या शारीरिक मेहनत करने वाले लोगों के पास दिमाग नहीं होता? या वे अपने दिमाग का उपयोग नहीं करते?
आखिर’ क्या कारण है कि केवल कुछ लोग ही बेहद सफल हो पाते हैं और अधिकतर लोग असफल ही रह जाते हैं? क्या वे सफल होना ही नहीं चाहते? या वे सफल होने की विधि नहीं जानते?
सफल होने की विधि क्या है? सफल होने का सोचने से क्या सम्बन्ध है? सफलता के लिये सोचने की क्षमता का किस तरह सदुपयोग करें? अपने दिमाग को सफलता हेतू किस तरह तैयार करें?
साधारण कार्य करते हुये असाधारण परिणाम कैसे प्राप्त करें? सोचने की क्षमता का सही उपयोग करके सफलता और अमीरी कैसे हासिल करें? सोचने जैसा साधारण काम करके अमीर कैसे बनें?
इस तरह के और भी बहुत से सवालों का जवाब है - नेपोलियन हिल की पुस्तक -
सोचिये और अमीर बनिये (Think and Grow Rich)। एक कालजयी रचना।
यह पुस्तक अभी अपने नजदीकी पुस्तक विक्रेता से मांगें या नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके अभी ओन-लाइन आर्डर करें या
kdparivar@gmail.com पर हमें मेल करें।
To purchase this book in English -
Click Here - Think And Grow Rich (English)
अभी इस किताब को पढना शुरू किया है । जितना पढा उसके आधार पर यही कह सकता हूं कि ये किताब आपको कोई pin point formula नहीं देती बल्कि एक एेसी यात्रा पर ले जाती है जहा आप अपने ख्वाब,अपनी मंजिल, अपने -वज़ूद से परिचित होना शुरू होते हैं ।
ReplyDelete